Love Shyari 2021, Best Romantic Shyari for Couple, हिंदी रोमांटिक शायरी
जैसे डूबता हुआ कोई किनारा हो
मानो लेहरो का आज़माना हो
मैं इंतेज़ार मे हूँ तेरे
तेरा एक दिन तो मेरी जिंदगी मे आना हो
आपकी आँखों मे कुछ
महके हुआ से राज़ हैं
आपसे भी कहीं ज्यादा खुबसुरत तो
आपके अंदाज हैं
हज़ारो महफ़िल हैं
लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ तो
हम भी अकेले है
मेरा मुझ मे मुझ सा
अब कुछ ना रहा
जो भी है बाकि बस
तेरा है, तुझ से है, तुझ सा है
तेरे इंतज़ार मे ये
नज़रे झुकी है
तेरा दीदार करने की
ये चाह जगी है
ना जानु तेरा नाम
ना तेरा पता जानु
फिर भी न जाने क्यों इस पागल दिल मे








Comments
Post a Comment