सुनो ये फासले कम कर दो | Best Love Poetry for Purpose Girlfriend

 आज की ये Poetry एक Love Poetry  है या ये कहो की Love Poem थोड़ी old school type है। इस Poem मैं प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए Love Letter लिखता है, जिसमे वो अपने हालत, प्यार और उन दोनों की बीच की दूरियों की जीकर करता है। तो ज्यादा वक़्त जाया ना करते हुए मैं सीधे अपनी आज की इस Love Poetry पर आता हूँ, और आज की हमारी इस Love Poetry का नाम है

                             ये फासले कम कर दो


मेरे ख़्वाबों को मेने सबसे छुपा के रखा है  

love poerty in hindi, love letter, love quotes in hindi, romantic poetry, i love you poem, romantic poems for her, cute poem, deep love poem, shayari

तुम आओगी कभी मिलने

ये सपना सजा के रखा है

 

कई नज़्म मेरी अधूरी है

तुमसे मिलकर ही पूरा करूंगा उन्हें

फिर अगर उन्हें पढ़ लिया तुमने

वो अल्फ़ाज़ दीवाना कर देंगे तुम्हे

 

मैं तो कोशिश कर ही रहा हूँ

तुम भी थोड़ी मेहनत कर लो

एक तरफ़ा प्यार को मेरे

तुम दो तरफ़ा कर दो

 

एक बात कहुँ मानोगी क्या ?

ये फासले थोड़े काम कर दो

मैं शुरुआत करता हूँ

तुम ख़तम कर दो

 

ये सुबह मेरी तुम्हारे साथ

जरूर एक दिन शाम भी होगी

तुम्हे पाने की कोशिश मेरी

हरदम तो नाकाम नहीं होगी

 

कभी तुम्हे भी तो लगेगा ही

कि कुछ कमी सी है इस जिंदगी मे

और उस कमी का चेहरा मैं हो जाऊ

फिर तो सपनो मे भी रात नहीं होगी

 

लिख-लिख कर सुना रहा हूँ मैं  

love poerty in hindi, love letter, love quotes in hindi, romantic poetry, i love you poem, romantic poems for her, cute poem, deep love poem, shayari

मेरे प्यार की दस्तक सुन लो

मैं तो तुम्हारी तरफ बढ़ ही रहा हूँ

तुम भी दो कदम मुझ तक चल दो

सुनो ये फासले काम कर दो

मैं शुरुआत करता हूँ

तुम खत्म कर दो

 

मेरी आँखों मे एक बार झाँक के देखो

नज़रे हटा नहीं पाओगी

चाहे शर्त लगा के देखो

अहसास तुम्हे शायद तभी होगा

जब मैं भी काफी दूर हो जाऊ

 

पर डरता भी हूँ इन फ़ासलो से

तुम्हरा क्या भरोसा

क्या पता फिर तुम मुझे भूल ही जाओ

 

बस दो कदम की दुरी है

love poerty in hindi, love letter, love quotes in hindi, romantic poetry, i love you poem, romantic poems for her, cute poem, deep love poem, shayari

चलो अपनी जगह से तुम मत ही हिलो

दोनों कदम मैं ही चल दूंगा

तुम मुझे इज़ाज़त तो दो

 

बेचैन है मन इस सफर मे मेरा

अब चलो भी

सुनो ये फासले कम कर दो

मैं शुरुआत करता हूँ

तुम खत्म कर दो

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Love Shyari 2021, Best Romantic Shyari for Couple, हिंदी रोमांटिक शायरी

दास्तान-ए-इश्क़ | Collection of Love Shayari | Best Love Poem for Purposing GirlFriend

उन्हें लगता है सब ठीक है | Breakup Poem in Hindi | Heart Touching Lines | Sad Shayari