सुनो ये फासले कम कर दो | Best Love Poetry for Purpose Girlfriend
आज की ये Poetry एक Love Poetry है या ये कहो की Love Poem थोड़ी old school type है। इस Poem मैं प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए Love Letter लिखता है, जिसमे वो अपने हालत, प्यार और उन दोनों की बीच की दूरियों की जीकर करता है। तो ज्यादा वक़्त जाया ना करते हुए मैं सीधे अपनी आज की इस Love Poetry पर आता हूँ, और आज की हमारी इस Love Poetry का नाम है
ये फासले कम कर दो
मेरे ख़्वाबों को मेने सबसे छुपा के रखा है
तुम आओगी कभी मिलने
ये सपना सजा के
रखा है
कई नज़्म मेरी अधूरी
है
तुमसे
मिलकर ही पूरा करूंगा
उन्हें
फिर
अगर उन्हें पढ़ लिया न
तुमने
वो अल्फ़ाज़ दीवाना कर देंगे तुम्हे
मैं
तो कोशिश कर ही रहा
हूँ
तुम
भी थोड़ी मेहनत कर
लो
एक तरफ़ा प्यार को
मेरे
तुम
दो तरफ़ा कर दो
एक बात कहुँ मानोगी
क्या ?
ये फासले थोड़े काम कर
दो
मैं
शुरुआत करता हूँ
तुम
ख़तम कर दो
ये सुबह मेरी तुम्हारे
साथ
जरूर
एक दिन शाम भी
होगी
तुम्हे
पाने की कोशिश मेरी
हरदम
तो नाकाम नहीं होगी
कभी तुम्हे भी तो लगेगा
ही
कि कुछ कमी सी
है इस जिंदगी मे
और उस कमी का
चेहरा मैं हो जाऊ
फिर
तो सपनो मे भी
रात नहीं होगी
लिख-लिख कर सुना रहा हूँ मैं
मेरे
प्यार की दस्तक सुन
लो
मैं
तो तुम्हारी तरफ बढ़ ही
रहा हूँ
तुम
भी दो कदम मुझ
तक चल दो
सुनो ये
फासले काम कर दो
मैं
शुरुआत करता हूँ
तुम
खत्म कर दो
मेरी
आँखों मे एक बार
झाँक के देखो
नज़रे
हटा नहीं पाओगी
चाहे
शर्त लगा के देखो
अहसास
तुम्हे शायद तभी होगा
जब मैं भी काफी
दूर हो जाऊ
पर डरता भी हूँ
इन फ़ासलो से
तुम्हरा
क्या भरोसा
क्या
पता फिर तुम मुझे
भूल ही जाओ
बस दो कदम की दुरी है
चलो
अपनी जगह से तुम
मत ही हिलो
दोनों
कदम मैं ही चल
दूंगा
तुम
मुझे इज़ाज़त तो दो
बेचैन
है मन इस सफर
मे मेरा
अब चलो भी
सुनो ये
फासले कम कर दो
मैं
शुरुआत करता हूँ
तुम
खत्म कर दो



Comments
Post a Comment