कोई तो हो | Best Sad Poem in Hindi

 आज की ये Poem एक Sad Poem है। इस Poem मे एक शक्स अपनी हालात बताता है कि वो किस हद तक अकेला हो गया गया है। हमेशा Sad-Sad सा रहता है। पर उसकी इस Sadness को दूर करने के लिया या फिर अपनी बाते Share करने के लिए उस शख्स के पास कोई नहीं होता है, जिसके कारण वो और भी ज्यादा Sad और Depress हो जाता है। अगर आपको हमारी आज की यह Sad Poem पसंद आये तो Please अपने valueable comments जरुर करे ताकि हमको  ऐसे Articles और लिखने की प्रेरणा मिले। और इस Sad Poem को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे। 

  ज्यादा वक़्त जाया न करते हुए मैं आज की हमारी इस Sad Poem पर आता हूँ जिसका नाम है 

                 कोई तो हो

 

जब आप तन्हा रातो मे अकेले होते हो 

sad poem, sad poem in hindi, alone shayari, fake love poem, sad shayari, breakup poem in hindi, emotional story, jaun elia sad poetry, urdu sad poem

तब  लगता है कि कोई तो हो

कोई तो हो जिसके

संग मैं रह सकू

कोई तो हो जिससे

मैं अपने दिल की उलझने कह सकू

कोई तो हो....

 

चाहे भाई हो

बहन हो

माँ-बाप हो

दोस्त हो या

मेहबूबा हो

कोई तो हो....

 

क्युकी ये दिल अकेला नहीं रहना चाहता

क्युकी  ये जग शांत नहीं रहना चाहता

 दुनिया की हर उठा-पटक के साथ

दिल सहम - सा जाता है

हर आतंक से सिहर - सा जाता है

 

जब निराशा की चादर ताने

अरमाने सो जाती है

जब उम्मीदो की तम्हार किरणे

नाउम्मीदी मे खो जाती है

तब कोई तो हो....

 

कोई तो हो जिसे अँधेरे मे टटोलकर

बाहो मे भर सकू

कोई तो हो जिसके

इर्द-गिर्द मैं रह सकू

जिससे उलझने मैं दिल की कह सकू

 

खुद को रुलाना 

sad poem, sad poem in hindi, alone shayari, fake love poem, sad shayari, breakup poem in hindi, emotional story, jaun elia sad poetry, urdu sad poem

खुद रोना

खुद को हसाना

खुद हसना

खुद को खाना

खुद खिलाना

 

अरे ! तंग आ गया हूँ मैं

खुद की इस खुदगर्ज़ी से

अब जीना चाहता हूँ

किसी की खुशियों के लिए

किसी की मर्ज़ी से

पर कोई तो हो....

 

कोई तो हो जो इस बेडोर पतंग को

फिर से उड़ा सके

कोई तो हो जो मुझे अपना कह

मुझ पर हुकूमत चला सके

कोई तो हो जो मुझ पर

मोहब्बत लुटा सके

 

कोई तो हो जिसके संग मैं

हस सकू

आँशु मे बह सकू

जिसे मैं अपना कह सकू

 

कोई तो हो जिसके

इर्द-गिर्द मैं रह सकू

कोई तो हो जिससे मैं

उलझने दिल की कह सकू

कोई तो हो....


  अगर आपको हमारी आज की यह Sad Poem पसंद आये तो Please अपने valueable comments जरुर करे ताकि हमको  ऐसे Articles और लिखने की प्रेरणा मिले। और इस Sad Poem को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे । 




Comments

Popular posts from this blog

Love Shyari 2021, Best Romantic Shyari for Couple, हिंदी रोमांटिक शायरी

दास्तान-ए-इश्क़ | Collection of Love Shayari | Best Love Poem for Purposing GirlFriend

उन्हें लगता है सब ठीक है | Breakup Poem in Hindi | Heart Touching Lines | Sad Shayari